क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार पुलिस अफसर के रोल में दिखी भूमि पेडनेकर

ओटीटी दर्शकों के लिए एक नई और सस्पेंस से भरपूर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मुंबई की अंधेरी गलियों और अपराध की जटिल दुनिया को केंद्र में रखकर बनी यह सीरीज एक महिला पुलिस अधिकारी की चुनौतीपूर्ण जांच की कहानी बयां करती है, जो एक सनसनीखेज सीरियल किलिंग केस को सुलझाने में जुटी है।

ट्रेलर में दिखी सस्पेंस और डर की दुनिया
रिलीज हुए ट्रेलर में डीसीपी रीटा फरेरा के किरदार में भूमि पेडनेकर का दमदार और गंभीर अवतार देखने को मिलता है। ट्रेलर में एक के बाद एक निर्मम हत्याओं की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को रहस्य और रोमांच के भंवर में खींच लेती है। जैसे-जैसे हत्याओं की कड़ियां जुड़ती जाती हैं, जांच और अधिक पेचीदा होती चली जाती है और डीसीपी रीटा खुद को इस खतरनाक केस में गहराई तक उलझता हुआ पाती हैं।

किताब से पर्दे तक की कहानी
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ विश धामिजा की चर्चित किताब ‘भेंडी बाजार’ से प्रेरित है। इसका निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है। सीरीज की पटकथा श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने लिखी है।

कब और कहां देख सकेंगे ‘दलदल’
भूमि पेडनेकर के साथ सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

(साभार)